हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों का दीदार शुरू, जंगल सफारी के लिए विधि विधान से खोला गया चीला रेंज का गेट
राजाजी टाइगर रिजर्व की सभी रेंजों में वन्यजीवों का दीदार शुरू हो गया है। शनिवार सुबह सवेरे राजाजी टाइगर रिजर्व की वार्डन चित्रांजलि नेगी ने विधिवत पूजा अर्चना कर चीला रेंज के गेट खोले। उन्होंने बताया कि पार्क में आज से सैलानियों को बाध, गुलदार, हाथी और हिरण जैसे कई जंगली जानवरों के दीदार होने शुरू हो गए हैं। वही सैलानियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।