एगारकुंड: चिरकुंडा लायंस क्लब ने रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल में 1017वां मुफ्त नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया
लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल चिरकुंडा द्वारा मुफ्त नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन का रविवार की दोपहर 12 बजे 1017वां कैंप शिविर लगाया गया। जिसकी शुरुआत अस्पताल के चेयरमैन जगदीश अग्रवाल ने दीप जलाकर स्वर्गीय रघुनाथ खरकिया के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया । इस दौरान शिविर में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में आँख से संबंधि