सोलन: सोलन में राजगढ़ रोड के समीप व्यवसायियों ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस
Solan, Solan | Nov 2, 2024 सोलन में राजगढ़ रोड के व्यवसायियों ने धूमधाम से विश्वकर्मा दिवस मनाया। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे व्यवसायियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह वर्ग जो ,औजारों से काम करते है या कोई मशीन चलाते है, वह आज अपने औजारों ,और मशीनों की पूजा करते हैं। इस दिन लोहे सहित अन्य औजारों की पूजा अर्चना कर खुशहाली मांगी जाती है। इस दिन वह अपने औजार सुबह धोते है ।