लखीमपुर: दतैली गांव के पास हुए हादसे में घायल ग्रामीण की 8 माह 3 दिन बाद घर पर इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
दतैली गांव के पास हुए हादसे में घायल ग्रामीण की 8 माह तीन दिन के बाद घर पर इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम। आज 17 नवंबर 2025 दिन सोमवार समय करीब सुबह के 10:30 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के चेहरे भाई ने घटना की दी जानकारी।