भोगांव: भोगांव क्षेत्र में स्विमिंग पूल में नहाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद
ग्राम जमौरा के निकट स्विमिंग पूल पर बुधवार को कुछ लोग नहा रहे थे तभी रजमाना क्षेत्र के लोग नहाने गये। वहां पहुंच कर गाली गलौज करने लगे देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी ठंडा और लात घूसे चलने लगे घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मिथुन टिंकू पुत्रगढ़ धनीराम निवासी भवानी नगर सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।