माधौगढ़: सिहारी बस स्टेंड पर ट्रक ने गाय को मारी टक्कर, गाय की मौत, पुलिस जांच में जुटी
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के सिहारी बस स्टेंड के पास एक गाय को ट्रक ने टक्कर मार दी अहि,जिससे गाय की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं गाय स्वामी ने ट्रक को पकड़ लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया है,यह घटना दिन बुधवार समय 4 बजे की है जब ट्रक ने गाय को टक्कर मारी है,जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।बतादे की गाय की टक्कर के बाद लोगों ने बताया कि यह ट्रक तेज रफ्तार था।