मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पिपल खुटा में 9 जनवरी को पति द्वारा अपनी ही पत्नी एवं पत्नी की बुआ के ऊपर डाल पेट्रोल लगाई आग घटना का लाइव वीडियो आया सामने, इस घटना में पति-पत्नी का विवाह 2024 में दहेज प्रताड़ना का था और केस दर्ज हुआ था पति पर, घटना में ममता एवं ममता की बुआ कासु बाई घायल हुई है, घटना में राजूनाथ फरार है जिसकी तलाश की जा रही है,