हाट गम्हरिया: सड़क निर्माण में JCB से कसिरा गांव की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, दो माह से ग्रामीण पानी के लिए परेशान
आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए एक बैठक ग्राम -कासिरा,टोला-मडगुटू में किया। ग्रामीणों ने कहा पिछले दो माह से सड़क निर्माण कार्य के दौरान JCB मशीन द्वारा पेयजल सुविधा के लिए डीप वोरिंग से सिंटेक्स तक ले जाने वाली पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।