बाली: गोडवाड में विदेशी सैलानियों की बहार, मारवाड़ी घोड़ों से हॉर्स सफारी में प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों का निहार
Bali, Pali | Nov 15, 2025 बाली जवाई क्षेत्र व कुम्भलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र होटलों में विदेशी पर्यटकों बहार आई हूई है ।सर्दी के मौसम की दस्तक के साथ ही पर्यटको का गोडवाड क्षेत्र में आगमन शुरू हो गया है।जवाई व रणकपुर ,घाणेराव,नारलाई क्षेत्र में होटलो में विदेशी पर्यटकों के लिए होर्ष सफारी का विशेष इंतजाम किया हुआ है जो विदेशी पर्यटकों को जंगल हॉर्स सफारी करवाई जा रही है ।