लूनकरनसर: चारणा वितरिका के 60 आरडी के पास आया कटाव, खेत हुए जलमग्न
कांकडवाला की रोही में 14 और 15 सीएचडी के बीच बीती रात वितरिका में कटाव आ गया। चारणा वितरिका में 60 आरडी के पास करीब 25 फिट के कटाव से खेतों में पानी भर गया है। किसान सुखदेव पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 3 बजे यह कटाव आया था। किसानों को पता चलने पर सिंचाई विभाग को सूचना कर वितरिका को बंद करवाया गया, लेकिन तब तक कई खेत जलमग्न हो गए।