बीरोंखाल: 16 अप्रैल को मां कालिंगा मंदिर में नवनिर्मित द्वार का किया जाएगा उद्घाटन, विशाल भंडारे का होगा आयोजन
महाकाली मंदिर समिति, महाकाली मन्दिर ट्रस्ट तथा बडियार वंशज के द्वारा ग्राम बडियार में स्थित मां कालिंगा मंदिर मैं आगामी 16 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे नवनिर्मित द्वार का विधिवत पूजा, पाठ और हवन के साथ उद्घाटन किया जाएगा l इस दौरान एक विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा l मंदिर कुमाऊं और गढ़वाल के मध्य स्थित है और देश तथा प्रदेश के लोगों की आस्था जुड़ी है l