सुजानगढ़: गांव बड़ाबर के ग्रामीणों ने सुजानगढ़ सदर थाने पर किया प्रदर्शन
सुजानगढ़। क्षेत्र के गांव बडाबर के लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी पर जमानत पर रिहा होने के बाद गांव में दहशत फैलाने का आरोप लगाते हुए रविवार शाम करीब पांच बजे सुजानगढ़ सदर थाने पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सदर थाना प्रभारी एसआई गीतारानी को शिकायत देकर लिखित में शिकायत देकर गांव के मुकेश मेघवाल पर आरोप लगाया कि उसने गांव की युवती के साथ दुष्कर्म किया था।