मधुबनी: बगहा में नगर परिषद द्वारा खराब पड़े चापाकाल का कराया गया मरम्मत कार्य
नगर क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों कि मरम्मत नप की ओर से कराई जा रही है। नप सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ पप्पू गुप्ता व उप सभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चापाकलों की मरम्मत के लिए मिस्त्री व तकनीशियन लगाए गए हैं ।