देेेवरिया: देवरिया के भीगारी बाजार में निजी अस्पताल में महिला की मौत, हंगामे के बाद अस्पताल किया गया सील
Deoria, Deoria | Dec 2, 2025 देवरिया के भिंगारी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बिहार की 26 वर्षीय रीमा यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही रीमा की तबीयत बिगड़ती रही, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इसे मामूली बताकर लापरवाही करता रहा। ना विशेषज्ञ को बुलाया गया और ना ही किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। मंगलवार सुबह रीमा की हालत बेहद...