धनरुआ: पटना-गया मुख्य सड़क पर बरनी तालाब के पास आम से लदा पिकअप वैन पलटा, लोगों ने आम लूटे, चालक जख्मी
पटना के मुख्य सड़क के बरनी तालाब के पास एक अनियंत्रित आम लदा पिकअप वैन पलट गया । जिससे आम सड़क पर बिखर पड़ा। इसके बाद आसपास के लोगों ने आम को लूट लिया । इस घटना में 20 वर्षीय चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज नर्सिंग होम में चलने के बाद गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है।