कुटुंबा थाना की पुलिस ने मध्य बाजार से एक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया है।यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बीते मंगलवार की शाम में की है।पकड़ा गया सुदर्शन राम कुटुंबा गांव का हीं रहने वाला है।वह शराब की नशे में धुत्त होकर मोहल्ले में हंगामा कर रहा था।इसी क्रम में सूचना पाकर पहुंची पुलिस उसे दबोच लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रेथ एनलाईजर मशीन से जांच करने प