खटीमा: खटीमा बीच बाजार में बस में चढ़ते समय छुट्टी पर घर आए सैनिक की हुई मौत
बीच बाजार क्षेत्र में बस में चढ़ते समय अचानक एक 50 वर्षीय व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा जिनकी पहचान 21असम राइफल के पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह डांगी के रूप में हुई स्थानीय लोगों ने देखा तो वह बेहोश अवस्था में था सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाली के दो कांस्टेबल तत्काल मौके पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए उस व्यक्ति को तुरंत नागरिक अस्पताल खटीमा ले गए।