घोड़ाडोंगरी: सारणी दमुआ रोड पर पोकलेन लदा ट्राला पलटा, 2 किमी तक लगा जाम, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
रविवार देर रात सारणी–दमुआ रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पोकलेण्ड मशीन लेकर जा रहा एक बड़ा ट्राला अचानक बीच सड़क पर पलट गया। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जिसके बाद से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह तक यह जाम दो किलोमीटर से भी अधिक लंबा हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।