करेरा: शिवपुरी-झांसी हाईवे पर अस्पताल के सामने मोटरसाइकिल ने महिला को मारी टक्कर, रिपोर्ट दर्ज
करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर सरकारी अस्पताल के सामने पैदल जा रही महिला में मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिससे महिला घायल हो गई,मोटरसाइकिल क्र.MP33 ZH5602 ने टक्कर मारी है उसके बाद महिला को करैरा अस्पताल ले गए उसके बाद मेडीकल कालेज रैफर किया गया फिर ट्रामा सेंटर जेएएच ग्वालियर रैफर कर दिया था 30 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई