शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक कोटला के पास भेड़खड़ में तरकोल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक से सड़क के बीच पलट गया। इस हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई है जिसे इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि अचानक से अनियंत्रित होकर भेड़खड़ में पलट गया।