बड़वारा: ग्राम बजरवारा: गौशाला में भूख और इलाज के अभाव में गायों की मौत, प्रशासन बेखबर
Badwara, Katni | Nov 29, 2025 बड़वारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बजरवारा के गौशाला में इलाज और भूख के कारण गायों की मौत हो रही है जहां पर मूलभूत सुविधाएं न होने से गायों की मौत हो रही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।