दशोटी कमडाली में आज एतिहासिक व पारम्परिक बिरशी मेले का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह भेला हर साल मनाया जाता है। जिसमें क्षेत्र के इष्ट देवता भी मौजूद रहते हैं। उन्होंने बताया कि आज भी यह मेला बढ़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा पारम्परिक नाटी भी लगाई।