विष्णुगढ़: बनासो के महामाया बागेश्वरी मंदिर में भव्य तोरणद्वार की रखी गई नींव, किया गया भूमिपूजन
बनासो के महामाया बागेश्वरी मंदिर के प्रवेश स्थल पर भव्य तोरणद्वार का निर्माण किया जाएगा। जिसका नामकरण आदि पुरोहित लक्ष्मी नारायण पंडा के नाम पर होगा। इसे लेकर गुरुवार को अपराह्न दो बजे तोरणद्वार निर्माण के लिए विधि-विधान से भूमिपूजन किया गया। महाराज पुरेंद्र पांडेय ने दर्जनों ब्राह्मणों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर इसकी नींव रखी।