भदेसर: भादसोड़ा में निर्माणाधीन सड़क बनी मौत का जाल, गिट्टी से फिसली बाइक, स्कॉर्पियो पलटी; एक की मौत, कई घायल
ग्रामीणों ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि भादसोड़ा से कपासन जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह बिछी गिट्टी लोगों के लिए खतरा बन गई है। रोड निर्माण की सुस्त रफ्तार और लापरवाही के बीच करजेली निवासी जमनालाल जाट बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस उसे भादसोड़ा सीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मुरोली–मरमी रोड पर गिट्टियों से अनियंत्रित स्कॉर्