देसूरी: #accident:चलता ट्रेलर दो हिस्सों में बटा, अचानक क्रेन टुटने से हुआ हादसा सीमेंट के कट्टो से भरा हुआ था ट्रेलर
Desuri, Pali | Nov 16, 2025 देसूरी थाना क्षेत्र देसूरी से चारभुजा सडक मार्ग पर हरिओम आश्रम के पास सीमेंट के कट्टो से भरा हुआ ट्रेलर की चलते हुए क्रेन टूट गई गई जिससे ट्रेलर दो भागों में बटकर पिछला वाला हिस्सा सिर्मेट कट्टो सहित पलट गया ।गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन व राहगीर नही था नही तो बड़ी जन हानि हो सकती थी ।