ब्राह्मण महासभा केंट क्षेत्र जाबालिपुरम के सदस्यों ने शनिवार को केंट विधायक अशोक रोहाणी को सदर केंट थाने के पहले PWD विभाग की भूमि पर परशुराम भवन निर्माण करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा।जिस पर विधायक ने नियम के तहत सीमांकन करा 5 लाख की लागत से भवन निर्माण का आश्वाशन दिया हैं।