झिरन्या: झिरन्या। पुलिस ने की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।
झिरन्या ।चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर अवैध गौवंश परिवहन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने 28 गौवंशों को मुक्त कराया और अवैध गौवंश परिवहन में प्रयुक्त 02 ट्रकों को जप्त किया, जिनकी कीमत लगभग 38 लाख रुपये है। पुलिस ने क्रूरतापूर्वक गौवंश भरकर वध हेतु ले जा रहे ट्रकों को जप्त किया ।