परसा नगर पंचायत के शंकरडीह निवासी, पूर्व मुखिया एवं पूर्व मुखिया पति तथा नगर पंचायत परसा बाजार वार्ड संख्या–7 के वार्ड पार्षद लाल बाबू खलीफा का रविवार की रात्रि असामयिक निधन हो गया.वे पिछले कुछ माह से बीमार थे और पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उनका शव पैतृक आवास लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए........