शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या 9 स्थित बिषहरी मंदिर परिसर में मंगलवार देर शाम भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शाम से शुरू होकर रात 9 बजे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान विभिन्न कीर्तनीय मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भक्तिमय माहौल में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भजनों का आनंद उठाया।