कांडा: आगामी दिनों में बाजीरौठ में जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए राइका देवतोली के बच्चे बहा रहे पसीना
राइका देवतोली के बालक व बालिका कबड्डी टीम सदस्य व्यायाम अध्यापक मुकेश बोरा के दिशा-निर्देश में सीमित संसाधनों विषय भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद बेहतर की तमन्ना लिए हुए। स्थानीय एक टापू पर हररोज यहां तक कि छुट्टी के दिन भी कढ़ा अभ्यास कर रहे हैं। दूरदराज़ गांवों से देवतोली पहुंचकर कर रहे मेहनत मायूसी इसलिए भी CMकी घोषणा मिनी स्टेडियम अबतक कोई सुनवाई नहीं ।