कन्नौज: कन्नौज शहर के मोहल्ला कानूनगोयान में माता रानी का दरबार सजा, सुबह 9 बजे आरती के बाद बांटा गया प्रसाद
कन्नौज शहर के मोहल्ला कानून गोयान में मातारानी का प्यारा दरबार सजाया गया है, भक्त यहां मातारानी की भक्ति में सराबोर है। रोजाना सुबह और शाम आरती का आयोजन किया गया जाता है जिसमंे भक्त मातारानी की आरती में सामिल होकर आरती का आनंद लेते है। सोमवार सुबह 9 बजे हुई माता की आरती में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।