सिकटा: ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, इलाके में फैली सनसनी
ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, इलाके में सनसनी बलथर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। शव रेलवे गेट संख्या-49 के उत्तर, O/H/E पोल संख्या-208 के पास डाउन लाइन की ओर रेलवे ट्रैक से करीब 3–4 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर बलथर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।