कन्नौज: कन्नौज शहर के एसबीएस ग्राउंड में सन्मार्ग दुर्गा महोत्सव में बच्चों के धार्मिक कार्यक्रम, देखें बच्चों की झांकियां
कन्नौज शहर के एसबीएस कालेज ग्राउंड में सन्मार्ग दुर्गा महोत्सव के दौरान बच्चों के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने राधा-कृष्ण, श्री राम-लक्ष्मण, मीराबाई, शिव परिवार, काली माता, श्रवण कुमार, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई व आदि शक्ति माॅं जगदम्बा की झांकियां प्रस्तुत की। नन्हे कलाकारों ने अपने के अनुरूप अभिनय कर सबका मन मोह लिया।