झंझारपुर: अररिया संग्राम NH-27 पर ट्रक से कुचलकर आठवीं के छात्र की मौत, झंझारपुर डीएवी का था छात्र
13 वर्षीय एक स्कूली छात्र को सोमवार की सुबह करीब 8 बजे एनएच 27 पर एक ट्रक कंटेनर ने कुचल दिया। छात्र का ऑन स्पॉट मौत हो गई। घटना अररिया संग्राम मुख्य बाजार का है। मृत छात्र झंझारपुर के एम एन झा डीएवी स्कूल झंझारपुर का छात्र था।