मिल्कीपुर: चार माह से तहसीलदार मिल्कीपुर की कुर्सी खाली, किसानों के कामकाज पर पड़ा असर
मिल्कीपुर तहसील में करीब 4माह से स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति न होने से क्षेत्र के किसानों व आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। तहसीलदार सुमित सिंह के स्थानांतरण के बाद से तहसील का कामकाज प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा के जिम्मे है, लेकिन बढ़ते कार्यभार व स्टाफ की कमी के चलते कई महत्वपूर्ण प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं। एसडीएम का कहना तकनीकी समस्या थी।