शाहपुर: बरेठा घाट की बदहाल सड़क का आखिरकार मेंटेनेंस शुरू, ठेकेदार की देरी से जागी जिम्मेदारी
Shahpur, Betul | Nov 14, 2025 शुक्रवार को बैतूल भोपाल मार्ग के महत्वपूर्ण बरेठा घाट पर लंबे समय से खराब पड़ी सड़क आखिरकार मरम्मत होने लगी है। लगातार शिकायतों और वाहन चालकों की परेशानियों के बाद अब ठेकेदार ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, और उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन आप मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ किया गया है।