हरदा: नकली नेता ने फर्जी भूमि पूजन कर आदिवासी सांसद व केंद्रीय मंत्री का किया अपमान
Harda, Harda | Nov 28, 2025 हरदा जिले के ग्राम सोनतलाई में गुरुवार को शहीद इलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद थे। यह परियोजना जिले के 118 गांवों की लगभग एक लाख एकड़ भूमि को नर्मदा जल से सिंचित करेगी।