बड़ोह: पंचायत आमंतराड मे ग्रामीणों ने घायल सांभर पकड़ा, वन विभाग इसकी जानकारी दी
Baroh, Kangra | Apr 12, 2024 शुक्रवार को पंचायत आमंतराड मे अचानक एक सांभर साथ लगते जंगल से भटक कर पंचायत में पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने देखा कि उसकी एक टांग जख्मी है और एक किनारे में बैठा हुआ है तथा इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पशु चिकित्सक के साथ पहुंच कर इसकी जांच की।