बास: बास पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा:2 बाबाओं को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने लगाया था नशे का इंजेक्शन
Bass, Hissar | Jun 27, 2024 नारनौंद उपमंडल के मोहला गांव में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर 25 जून को अमन नाम के युवक का शव पड़ा मिला था। मामले में बास थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 30 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया।पुलिस ने इस मामले में 2 बाबाओं को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान कर्नाटक के उड़ापी निवासी सजंय गिरी व बनारस के विश्वनाथ के रूप में हुई है