मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत नहरनियां पंचायत के कसेरा गांव में एक किशोर ने अपनी पहल से गांव की ऐतिहासिक पहचान को फिर से जीवित कर दिया है। 17 वर्षीय सागर झा ने गांव की पहचान माने जाने वाले बरगद के पेड़ को पुनर्जीवित करने के संकल्प के साथ एक नया बरगद का पौधा लगाकर उसे आज एक मजबूत वृक्ष का रूप दे दिया है। कसेरा गांव की पहचान वर्षों तक एनएच-227 सड़क किना