पटेरा: जमाटा गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग कर रहा है तलाश
Patera, Damoh | Nov 11, 2025 पटेरा ब्लॉक के जमाटा गांव में देर रात वन्य जीव तेंदुआ दिखाई देने से दहशत का माहौल बन गया,तेंदुआ दिखाई देने से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और वन्य जीव पर निगरानी शुरू कर दी मामले की सूचना वन विभाग को दी गई सगोनी वन परिक्षेत्र से वन अमला मौके पर पहुंचा वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा देर रात तक वन्य जीव की सर्चिंग जारी रखी लेकिन अब तक पुष्टि नहीं हुई।