सोमवार कसौली पुलिस थाना की कुठाड़ चौकी में एक व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में मिलने पर मामला दर्ज l प्राप्त जानकारी अनुसार वेल्डर का कार्य करने वाले प्रमोद कुमार तारागंला दाड़वा कसौली निवासी को घर वापसी में उसी के गांव के धर्मपाल सड़क के किनारे बेहोश अवस्था में मिलने पर अस्पताल में दाखिल किया l जिसकी सूचना पर कसौली पुलिस ने मामला दर्ज किया l