मावली: सुखेर पुलिस ने सब्जी की आड़ में तस्करी कर लाई जा रही 5 लाख की अवैध शराब से भरी पिकअप को किया ज़ब्त
Mavli, Udaipur | Nov 27, 2025 उदयपुर जिले के सुखेर थाना पुलिस ने सब्जी की आड़ में तस्करी करके लेजाई जारही 5 लाख की अवैध शराब से भरी पिकअप को गुरुवार शाम 6 बजे जब्त किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगश गोयल द्वारा अवैध शराब की रोकथाम अभियान में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व राजेश यादव वृताधिकारी के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई की गई।