हरसोली में शहीद चरण सिंह चौधरी की मूर्ति का अनावरण किया गया, श्रद्धांजलि दी गई और रागनी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ
खैरथल के हरसोली गांव में रविवार दोपहर 1 बजे शहिद नायक चरण सिंह चौधरी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर शहिद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली थे। अध्यक्षता विधायक दीपचंद खैरिया ने की। कार्यक्रम के तहत एक रागनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।