गुलौली व देवकलिया सीमा के बीच खरझा मार्ग पर एक नीम के पेड़ से युवक का शव लटकता मिला, जिसे सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने देखा। सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान अरविन्द पुत्र कमलेश (20 वर्ष) निवासी धुसे पुरवा मजरा गुलौली के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।