चूरू: कृषि उपज मंडी में मूंग व मूंगफली की तुलाई ठप, किसानों ने धरना दिया, एजेंटों पर रुपए मांगने का आरोप
चूरू कृषि उपज मंडी में मूंग और मूंगफली की तुलाई बंद होने से नाराज़ किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मंडी परिसर में जमकर नारेबाजी की और तुलाई में मनमानी के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। किसानों का कहना है कि मंडी में तुलाई के बदले अवैध रूप से रुपए वसूले जा रहे हैं।