गाज़ियाबाद: पोस्टल चौराहे के पास पैदल जा रही महिला को टैंपो ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
मधुबन बापूधाम क्षेत्र के पोस्टल चौराहे के पास पैदल जा रही महिला को टैंपो ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में महिला के पति मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, हापुड़ के सपनावत रहने वाले मुकेश ने बताया कि वह रहीसपुर में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं।