इस्माइलाबाद: इसमाईलाबाद में दुकान का शटर उखाड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान चोरी किया
इसमाईलाबाद में अंबाला हिसार हाइवे पर अनाज मंडी के पास कमल बैटरी इन्वर्टर की दुकान में अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। चोर सामान व नकदी चोरी कर लिया। दुकानदार को वारदात का वीरवार सवेरे पता चला। पुलिस ने मौके का मुआयना किया।