माधौगढ़: नीनावली गांव में वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने किया वृक्ष रोपण
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के नीनावली गांव में वन विभाग के क्षेत्राधिकारी रंजीत सिंह और वन दरोगा अमित कुमार और उनकी टीम एवं गांव के लोगों के द्वारा वृक्ष रोपण किया गया , बतादे की वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन देती है ,ऑक्सीजन मिलने से लोगों का जीवन चलता है,जिसकी वजह से वृक्ष लगाना अनिवार्य है,दिन शनिवार समय 5:50 मिनट पर वृक्ष रोपण किया गया।