देसूरी: आबादी क्षेत्र में सड़कों पर दौड़ता हुआ नजर आया भालू, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, ग्रामीणों में बना हुआ खौफ
Desuri, Pali | Nov 22, 2025 देसूरी कस्बे में इन दिनों भालू का ख़ौफ़ बना हुआ है ।भालू खाने पीने की तलाश में भटकते हुए आबादी क्षेत्र आ रहे है । एक भालू देसूरी पोस्ट ऑफिस वाली गली में दौड़ता हुआ नजर आया । जिसकी पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे कैद हो गई ।जिसको लेकर ग्रामीणों में ख़ौफ़ बना हुआ रात के समय बुजुर्ग,महिला ,बच्चों का का घर से बाहर निकलने से डर सता रहा है ।